इंडिया, कोर न्यूज़ टीम पटना Last updated: 11 April 2018 | 14:42:00
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर तीखा हमला बोला। राबड़ी ने पत्र में उन्हें पूर्व से मिली सरकारी सुरक्षा को हटाए जाने पर नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश रची जा रही है।
राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10,सर्कुलर रोड की सुरक्षा में तैनात बीएमपी-2 के 32 कमांडो को मंगलवार की देर शाम पुलिस मुख्यालय ने वापस बुला लिया।राबड़ी आवास पर होमगार्ड्स की सुरक्षा में कमी के विरोध में राबड़ी समेत उनके दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप ने सरकार की ओर से मुहैया कराए गए सुरक्षाकर्मी वापस कर दिए हैं. राबड़ी आवास पर होमगार्ड्स की संख्या में भारी कटौती को लेकर तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 10 महीने में राज्य सरकार के गृह विभाग को कई बार अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पत्र लिखा, लेकिन मुख्यमंत्री ईर्ष्यावश उनकी सुरक्षा बढ़ाने के बदले उस में भारी कटौती कर रहे हैं.
After the security at her house being withdrawn, Rabri Devi writes to Bihar CM Nitish Kumar saying, `If any untoward incident takes place with me & my family, home ministry will be held responsible`. pic.twitter.com/lP2guMaPUo
— ANI (@ANI) 11 April 2018
इस संबंध में एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने बताया कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के सरकारी आवास से सुरक्षा वापस लेने का निर्णय विशेष शाखा की समिति ने लिया है। वहीं, आइजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा ने कहा कि लालू परिवार की सुरक्षा न तो बढ़ाई गई है और न हीं परिवार के किसी सदस्य की सुरक्षा हटाई गई है।
इसके साथ ही राजद के विधायक और विधान पार्षदों ने भी सुरक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है। इसके बाद राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव के सभी सुरक्षाकर्मी वापस पुलिस मुख्यालय लौट गए हैं। राबड़ी आवास बिना सुरक्षाकर्मी के है।
सुरक्षा वापस लिए जाने के फैसले पर राबड़ी देवी ने कहा कि मेरे परिवार को मारने की साजिश हो रही है। लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। ऊपर भगवान और नीचे जनता है। हमें दोनों पर भरोसा है।
वहीं, तेजस्वी ने कहा कि विगत दस महीने से सुरक्षा श्रेणी निर्धारित करने व उसे बढ़ाने के लिए कई बार गृह विभाग को लिखा गया है। लेकिन राजनीतिक विद्वेष के कारण इसमें वृद्धि करने बजाय कटौती की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सीबीआइ की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुरक्षा गार्ड हटाया जाना बड़ी साजिश है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि हम डरपोक नहीं हैं कि जो अपनी सुरक्षा में 800 जवान तैनात रखते हैं। हमारे द्वारा लौटाए गए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में तैनात कर लें। हम तो गरीब जनता के बीच रहने वाले लोग हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीक़े से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास ख़ाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेज दिए।
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री हैं, तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा है, ऐसे में नीतीश कुमार गलत काम कर रहे हैं। यह काफी खतरनाक खेल हो रहा है।
राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि यह एक बड़ी साजिश है। जनता यह साजिश देख रही है। हम सारी सुविधा और सारे सुरक्षाकर्मी को वापस कर रहे हैं। हम जनता के भरोसे रहेंगे। जनता हमारी सुरक्षा करेगी। राजद के कार्यकर्ता हमारी सुरक्षा करेंगे।
photo credit google The Insider Car News