इंडिया, कोर न्यूज़ टीम डेस्क Last updated: 04 April 2018 | 17:51:00
अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में नजर आई चुकी है भूमि । भूमि ने हाल ही में आने वाली फिल्म की तस्वीर इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की, जिसमें उन्होंने केक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "और शूटिंग पूरी हुई, `सोन चिरैया` बहुत खास है। आगे देखें दोनों सुपरस्टार्स का ये धमाकेदार लुक और जानें फिल्म के बारे में कुछ और बातें-
भूमि ने शेयर करते हुए इसे अपनी सबसे स्पेशल फिल्म बताया. भूमि ने लिखा, हम इस कभी ना भुलाए जाने वाली जर्नी को खत्म कर रहे हैं, मेरी सबसे स्पेशल फिल्म से अपने रोल को शेयर करते हुए
इससे पहले भूमि पेडनेकर ने टॉइटेल- एक प्रेम कथा, दम लगा के हईशा, शुभ मंगल सावधान में काम किया है. उनकी ये चौथी फिल्म है. वे हर फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग के लिए सराही गई हैं. भूमि ने हर बार नया और सशक्त रोल निभाकर खुद को साबित किया है. अब फैंस उन्हें डकैत के रोल में देखने के लिए बेताब हैं.
भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल एकाउंट के जरिए बताया कि उनकी फिल्म सोन चिरैया की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
कुछ दिनों पहले इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का फर्स्ट लुक जारी हुआ था।
अक्षय कुमार की एक्ट्रेस हैं और अपनी आने वाली फिल्म की गुपचुप शूटिंग कर रही थीं। वहीं ये फिल्म पूरी होते ही आज इस फिल्म में एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आया है। ये लुक इतना धमाकेदार है कि फिल्म का हिट होना तया माना जा रहा है। वहीं कुछ दिनों पहले इस फिल्म के एक्टर के फर्स्ट लुक ने भी धामाका किया था।